फिरोजाबाद:  ट्रैक्टर ने भाई-बहन को कुचला, छात्रा की मौत, छात्र घायल

-ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, सीओ के समझाने के बाद खोला जाम

फिरोजाबाद:  ट्रैक्टर ने भाई-बहन को कुचला, छात्रा की मौत, छात्र घायल

फिरोजाबाद। स्कूल जा रहे भाई-बहन को एक बेकाबू ट्रैक्टर में लगी मिक्सर मशीन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्रा के शव सड़क पर रखकर जाम लगाते हुए नारेबाजी की। सीओ जसराना ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवा दिया। 
थाना सिरसागंज के गांव अरांव खुर्द में शुक्रवार को प्रातः स्कूल जा रहे भाई-बहन को एक बेकाबू ट्रैक्टर में लगी मिक्सर मशीन की चपेट में आने से कक्षा 10 की 18 वर्षीय छात्रा हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका 13 वर्षीय छोटा भाई मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर तेज रफ्तार में था और चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मृतका के शव को सड़क से उठने नहीं दिया। उन्होंने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि ईंट-भट्ठा स्वामी को मौके पर बुलाया जाए और उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। जाम के चलते आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही सीओ जसराना प्रेमप्रकाश पांडे और सिरसागंज थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल मोहित को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका उपचार जारी है। काफी प्रयासों के बाद अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।