फिरोजाबाद। जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक में जनपद के औद्योगिक विकास की गति को तेज करने और उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उद्यमियों, व्यापारी सरकार की औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाएं और नए औद्योगिक गलियारे में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित करें।
कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित जिला उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने कहा कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के समीप बन रहे विशाल औद्योगिक गलियारे में भूमि आवंटन हेतु अब तक कुल 32 इकाइयों के प्रस्ताव कार्यालय को प्राप्त हो चुके हैं, इन प्रस्तावों के माध्यम से क्षेत्र में लगभग 1600 करोड रुपए का निवेश संभावित है। उन्होंने उद्यमियों, व्यापारिक प्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की औद्योगिक नीतियों का लाभ उठाएं, नए औद्योगिक गलियारे में अधिक से अधिक इकाइयां स्थापित करें।
उद्यमियों को भूमि आवंटन और अन्य प्रक्रियाओं में किसी प्रकार की बाधा न आए, सही समय पर समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जायें। उद्यमियों ने ककरऊ कोटी से नवीन सिक्स लेन तक सड़क चेौड़ीकरण एवं सड़क के बीच आए बिजली के पोल हटवाने, जल निकासी हेतु सड़क के किनारे नाले बनवाने एवं संदर्भित रोड के चौड़ीकरण का मुद्दा रखा। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड, नगर निगम को उक्त समस्या के समाधान के संबंध में शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
मिनी औद्योगिक आस्थान उसायनी में जल भराव की समस्या और क्षतिग्रस्त सड़क व बाउंड्री वॉल का मुद्दा रखा गया। यूपीएसआईडी को क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी अतर सिंह, उपयुक्त उद्योग संध्या के अलावा उद्योगपति और व्यापारी मौजूद रहे।

