फिरोजाबाद। जनपद की विभिन्न थानों की पुलिस ने सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से असलाह, कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ हैै। थाना दक्षिण पुलिस ने गश्त के दौरान छापा मारकर दो चोरो का पकड़ा है। जिनके पास से चोरी के उपकरण, 650 रू. नगद बरामद हुए है। पुलिस ने संदीप पुत्र प्रेम नारायण निवासी लालऊ, विनोद कुमार पुत्र श्यामानंद निवासी सुहागनगर थाना दक्षिण को पकड़ा है। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने लालाराम पुत्र वीर सहाय निवासी गिहार कॉलौनी शिकोहाबाद को पकड़ा है। जिसके पास से 250 ग्राम गांजा मिला है। थाना रसूलपुर पुलिस समीर पुत्र नईम निवासी नगला हमजद थाना कोतवाली अलीगढ़ को चाकू सहित बंदी बनाया है। थाना मक्खनपुर पुलिस ने मोती राम पुत्र रामकिशन निवासी जेहलपुर थाना मटसैना को 20 पउआ शराब सहित पकड़ा है।
