फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने लालऊ से रहना रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग 

फिरोजाबाद: भाकियू भानू ने लालऊ से रहना रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग 

फिरोजाबाद। भारतीय किसान यूनियन भानू का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और लालऊ से पं. दीनदयाल स्कूल रहना रोड तक स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है। भाकियू भानू के आगरा मंडल प्रभारी अर्जुन चौधरी ने कहा कि लालऊ से लेकर पं. दीनदयाल स्कूल तक रहना रोड पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें नहीं है। शाम ढलते ही चारों ओर घना अंधेरा हो जाता है। रात में क्षेत्रिय लोगों को आवागमन में बहुत असुविधा और असुरक्षा महसूस होती है। अंधेरे का फायदा उठाकर चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों का खतरा बढ़ जाता है। प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में नई स्ट्रीट लाइटें लगवाने, खराब लाइटों को ठीक करवाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में डॉ सुंदर यादव, डॉ हेमंत यादव, मुकेश कुमार, हितगोपाल उपाध्याय, विपिन यादव, संदीप चतुर्वेदी, जाकिर पहलवान, संतोष, धर्मेंद्र, सौरव यादव उर्फ सोनू आदि मौजूद रहे।