शिकोहाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल नौशहरा के वार्षिकोत्सव में नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक, रंगारंग कार्यक्रम से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। बच्चों की प्रस्तुतियां हर किसी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के सदस्य एवं दर्जा प्राप्त मंत्री और कवियों तथा विद्यालय की निदेशक ने संयुक्त रूप से बांके बिहारी चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक, रंगारंग एवं संगीत की प्रस्तुति दी। बच्चों की प्रस्तुति को देख कर सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। बच्चों की प्रस्तुति के बाद अंतरर्राष्ट्रीय कवि अरुण जैमनी ने हरियाणवी भाषा में चुटकले सुना कर लोगों को खूब हंसाया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा का राधेश्याम इंटर व्यूह देने गया। इंटरव्यूह में पुछा गया सवाल, राधे ने बना दिया बवाल। आप सेब खरीदने जाओंगे तो पचास रुपये के हिसाब से सौ ग्राम सेव के कितने पैसे देके आओगे। तो राधेश्याम ने जवाब दिया कि सौ ग्राम के पैसे देने जाऊं तो पुलिस में भर्ती क्यों हुआ हूं। इस चुटकले को सुन कर भीड़ ने जमकर ठहाके लगाए।इसी प्रकार लाफ्टर लेडी के नाम से मसहूर बलजीत कौर ने भी दर्शकों को बेहतरीन चुटकले सुना कर लोटपोट कर दिया। वहीं पवन आगरी ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अरुण जैमनी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त मंत्री रमाकांत उपाध्याय ने बच्चों की प्रस्तुति को सराहा। उन्होंने बच्चों को अनुशासन में रहते हुए इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर विद्यालय के शिक्षक और स्टाफ की प्रशंसा की। विद्यालय की चेयरमैन डा. गीता यादव, ट्रस्टी अशोक यादव, जेएस विश्वविद्यालय के संस्थापक जगदीश सिंह यादव, शुभम, शिखर यादव, डा. रामकैलाश यादव, डा. सुशील यादव, धर्मेंद्र यादव के अलावा बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य एवं बच्चे, शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

