शिकोहाबाद। एफएस विश्वविद्यालय में ब्रज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई देशों के लोग आए और उन्होंने होली के फाग और भजन गाए। सैकड़ों की संख्या में बैठे श्रोताओं ने तालियां बजा भगवान के भजनों पर जमकर झूमे।
संर्कीतन महोत्सव का शुभारम्भर विश्वविद्यालय के कुलपति डा दिलीप यादव, प्रति कुलपति डा, योगेश यादव, डा राहुल यादव, डा नितिन यादव, कुलपति प्रो डा संजीव भारद्वाज के साथ ही महानिदेशक डा अभिनव श्रीवास्तव ने सभी मुख्य अतिथियों के साथ मिलकर सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विश्वविद्यालय परिवार ने सभी संतों का स्वागत किया। कार्यक्रम में विदेशी अतिथियों में भक्तबांधव गिरधारी महाराज फिनलैंड, जगमोहन महाराज इंग्लैंड, योगमाया दासी लिथमैनिया, रामलेखा दासी यूके, राधा दासी अमेरिका से मुख्य अतिथि के रूप में रहीं।
इस दौरान सबसे पहले रामलेखा दासी ने हाथ उठाकर राधे.राधे कहकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद वह कृष्ण धुन में रम गई। उन्होंने सभी को राधे.राधे और हाथ उठाकर ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने मंच से सबसे पहले होली के गीत व फाग गाये। जिसमें उन्होंने राधे ब्रज जन मन सुखकारी, राधे श्याम श्यामा श्याम, आज ब्रज में होरी, रे, रसिया गीत गाया। जिस पर कार्यक्रम में बैठे लोग झूम उठे। इस दौरान फूलों की होली भी खेली गई। जिसमें बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसके बाद अन्य अतिथियों ने होली के गीत गाये। कार्यक्रम के अंत में कुलाधिपति ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

