शिकोहाबाद। गार्डेनिया इंटर कालेज का सात दिवसीय वार्षिक खेल समारोह के समापन समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। जिसमें विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने मेडल, प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एफएस विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डा. दिलीप यादव, पूर्व प्राचार्य एके कालेज डा. मोहकम सिंह, संस्थान के उप प्रबंधक अवनीश कुमार और राकेश यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन कर किया। मुख्य अतिथि डॉ दिलीप यादव ने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनुशासन में रहते हुए सात दिवसीय खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग किया और अपना बेहतर देते हुए अपना नाम रोशन किया। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं बधाई के पात्र हैं। उन्होंने इसी तरह खेलों में आगे बढ़कर रोजगार के अवसर प्रदान करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह यादव ने सभी अतिथियों का शाल उढ़ाकर और मूमेंटो देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में जिन छात्र-छात्राओं ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त किये उनमें ललित, हर्षवर्धन, अन्वी, प्रशांत, प्रांशु, प्रियल और अक्षिता रहें। कार्यक्रम का संचालन अरीशा ने किया। इस अवसर पर अनुराग, अनुप, सामिया और याजना के अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य विपनेश कुमार का विशेष सहयोग रहा।

