शिकोहाबाद। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उत्साह का ठिकाना नहीं रहा। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का तीसरा दिन जोश और ऊर्जा से भरपूर रहा।
मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पहलवान विक्रम यादव ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में खेलों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।
जिनमें मुख्य रूप से शामिल डॉ रजनी यादव निदेशक, वत्सला यादव प्रधानाचार्या, अभय राज अकादमिक निदेशक,इंजीनियर विनय वर्धन प्रशासक ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न खेलों के मुकाबले आयोजित किए गए। जिसमें छात्रों ने अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रमुख स्पर्धाओं में कबड्डी और वॉलीबॉल में खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
तायक्वोंडो और स्केटिंग बच्चों के कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बैडमिंटन और हैंडबॉल कोर्ट पर खिलाड़ियों की चपलता और तालमेल काबिले तारीफ रही। दौड़ और रस्सा कसी में भी अच्छा प्रदर्शन रहा। अंत में स्कूल प्रशासन ने विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

