शिकोहाबाद: कला समागम प्रदर्शनी व वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

शिकोहाबाद: कला समागम प्रदर्शनी व वार्षिकोत्सव समारोह सम्पन्न

शिकोहाबाद। नगर के जसलई रोड स्थित  द एशियन सीनियर सैकेंड्री स्कूल में वार्षिक उत्सव घूमधाम से वनाया गया । समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सीडीआ सत्रोहन वैश्य व वीएसए आशीष पांडे ने सयुक्त रूप से फीता काटकर और माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया ।  युद्ध और शांति' विषय पर आधारित कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति नाटक व संबोधनों से सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य अतिथि सीडीओ ने स्कूल में लगाई गई पोस्टर गैलरी का दौरा कर प्रशंसा की। सभी प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। आचे अतिथियों का प्रबंधक राजेंद्र यादव ने सभी का स्वागत प्रतीक चिन्ह व मोमेंटों भेंटकर किया। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष वर्मा व स्वाति ने किया। इसके साथ ही 151 हस्तनिर्मित पोस्टर-पेंटिंग्स भी स्कूल में प्रदर्शित की गईं, जो युद्ध की विभीषिका, हिरोशिमा-नागासाकी, पहलगाम
व कारगिल जैसे उदाहरणों से सभ्यता-संस्कृति के विनाश को रेखांकित करती रहीं। आर्ट गैलरी सबका आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों पर भारत माता की जयगान गूंजा। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान सीओ अरुण चौरसिया, इंस्पेक्टर अनुज कुमार,उद्योगपति हेमंत अग्रवाल, विपिन गर्ग, डा.रजनी यादव, डा.रामकैलाश यादव, राज पचौरी, ठाकुर अश्वनी सिंह उपस्थित रहे ।