शिकोहाबाद: महिला मंडल ने किया तुलसी पूजन

पूजन के बाद परिवार में वकत और सुहाग की रक्षा का वर मांगा

शिकोहाबाद: महिला मंडल ने किया तुलसी पूजन

शिकोहाबाद। महिला मण्डल ने तुलसी दिवस पर तुलसी पूजन किया। इस दौरान तुलसी को महिलाओं ने कुमकुम लगाया और चुनरी उढ़ाई। इस दौरान दीपक जला कर तुलसी के नीचे रखे। नगर के बड़ा बाजार स्थित रीठरा वाले मंदिर मे गुरुवार को तुलसी दिवस को लेकर भारतीय वैश्य महासभा महिला मण्डल की सभी महिलायें एक एक तुलसी गमला लेकर मंदिर प्रांगण मे पहुँची। यहां सभी ने रंगोली पर सभी तुलसी गमलो को रख कर सजाया और विधि विधान से पूजा अर्चना की। सबसे पहले एक एक कर सभी महिलाओं ने तुलसी माँ को कुमकुम लगाया और चुनरी उढ़ाई और कई दीपकों से सभी महिलाओं ने  आरती उतार कर पूजा की। तुलसी माँ,भोले बाबा, और श्रीराम के भजनों को गाया। महिलाओं ने तुलसी की परिक्रमा कर अपने परिवार मे वरकत और सुहाग के लिये मंगल कामनायें की। पूजा अर्चना पूर्ण होने वाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया । सभी महिलाये एक एक तुलसी गमला अपने अपने धर ले गयीं । तुलसी पूजन के दौरान किशोरी अग्रवाल, शोभा खण्डेलवाल, सुनीता वंसल, नीतू गोयल, खुशबू अग्रवाल, नीता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, पूजा कपूर, सुनीता अग्रवाल, मिली वंसल, नमृता अग्रवाल, रिंकी अग्रवाल, पिंकी अरोडा, बबली अग्रवाल, अन्नु अग्रवाल, गुंजन, कुमकुम जैन आदि महिलायें उपस्थित थी।