शिकोहाबाद। जनपद के विभिन्न पीएम श्री विद्यालयों में मीना मेला का आयोजन किया गया। इसमें महिला सशक्तीकरण और बालिका शिक्षा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया गया। पीएम श्री विद्यालयों में बालिकाओं की शिक्षा एवं सशक्तिकरण के मुद्दे पर अभिभावकों एवं जनसमुदाय को जागरूक करने हेतु एक दिवसीय मीना मेले का आयोजन पीएमश्री उप्रावि मोहनीपुर विकास खंड शिकोहाबाद में आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान लाल बहादुर व एसएमसी अध्यक्ष द्बारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मेले में विज्ञान के खेल,गणित के ट्रिक,कबाड़ से जुगाड़,जलवायु परिवर्तन एवं स्वच्छ परिवेश,कानूनी जागरूकता, माहवारी स्वच्छता व प्रबंधन,पोस्टर,बाल.अखबार,कामिक्स बुक का निर्माण एवं प्रदर्शन आदि की स्टॉल लगायी गयीं। इसके साथ मेरा गांव मेरा विद्यालय तथा स्वच्छता पखवाड़ा का भी आयोजन किया गया। अन्त में प्रअ. बृजमोहन द्बारा सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया ।
शिकोहाबाद: पीएमश्री विद्यालय में हुआ मीना मेले का आयोजन
बालिका शिक्षा एवं महिला सशक्तीकरण के प्रति जनजागरूकता फैलाई

