शिकोहाबाद: श्री बालाजीधाम हनुमान मन्दिर पर दिखने लगा ईट राइट का प्रभाव,पालिथीन बंद

-देश के अन्य प्रसिद्ध मन्दिरों की तरह जनपद फिरोजाबाद का मन्दिर हुआ प्रमाणित

शिकोहाबाद: श्री बालाजीधाम हनुमान मन्दिर पर दिखने लगा ईट राइट का प्रभाव,पालिथीन बंद

शिकोहाबाद। खाद्य विभाग एवं मन्दिर प्रबंधन समिति के सहयोग से बालाजी धाम मन्दिर को पिछले दिनों ईट राइट प्लेस ऑफ वर्सिप का प्रमाण पत्र मिला था। जिसके बाद एफडीए विभाग ने कई बार निरीक्षण कर दुकानदारों को एप्रिन पहनने,पॉलिथिन का प्रयोग न करने,कूड़ेदान रखने एवं साफ सफाई के संबध में जागरुक किया था। जिसके बाद से सभी दुकानदारों ने उसका पालन किया और अब मंदिर परिसर में ईट राइट का प्रभाव दिखने लगा है।

मन्दिर प्रबंधन समिति से राजेश गुप्ता ने बताया है कि प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद से मन्दिर समिति द्वारा भी नियमति रुप से लाउडस्पीकर के माध्यम से फूड सेफटी के बारे में प्रसारण किया जा रहा है। इन प्रयासों के फलस्वरुप दुकानदार पॉलिथिन के स्थान पर कपडे का थैला उपयोग में ला रहे हैं। प्रसाद विक्रेता एप्रिन पहनकर काम कर रहे हैं। कूडा को कूड़ेदान में डालने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं।

बालाजी धाम मन्दिर पर प्रत्येक माह में लगभग 5 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। जिनमें से कुछ श्रद्धालुओं द्वारा बताया गया है कि मन्दिर प्रांगण में एवं आस पास साफ स्वच्छता के चलते पहले के मुकाबले मन्दिर का पवित्र स्थान और भी अधिक आकर्षक दिखने लगा है।

सहायक आयुक्त खाद्य चन्दन पाण्डेय ने बताया है कि इस प्रकार का प्रयास बालाजी धाम पर और सघन रुप में कराया जाएगा तथा जनपद के अन्य प्रसिद्ध मन्दिरों को ईट राइट प्लेस ऑफ वर्सिप के दायरे में लाये जाने हेतु खाद्य विभाग द्वारा कार्यवाही की जायेगी।