शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र के गांव ऊबटी के समीप खेत में बने ट्यूबवैल की कोठरी में जुआ का अड्डा चल रहा था। जहां बड़ी संख्या में लोग हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस को जानकारी होते ही ट्यूबवैल को चारों तरफ से खर लिया और जुआ खेल रहे 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से पांच वाहनों और 20 मोबाइलों को भी बरामद किया है। पकड़े गये सभी जुआरियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सीओ अरुण चौरसिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में पुलिस टीम ने जुआ खेलते हुए 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फड़ और जामा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से दो लाख 89 हजार 610 रुपये बरामद किये हैं। इसके साथ ही पांच वाहन भी बरामद किये हैं। जिनमें एक मारुति सुजुकी आल्टो रंग सिल्वर, एक स्कार्पियों रंग काला, एक थार कार रंग काला, जबकि दो पहिया जिसमें एक मोटर साइकिल स्पलैण्डर रंग काला, एक मोटर साइकिल राईडर और 20 मोबाइल बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि थाना पुलिस को सूचना मिली कि आमरी नहर पटरी के पास ग्राम ऊबटी के खेतों में मुन्नालाल निवासी ऊवटी की ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर कुछ स्थानीय एवं बाहर के लोग जुआ खेल व खिलवा रहे हैं। पता चला कि सनोज पंडित निवासी नगला जवाहर जुंआ करवाता है । जो जल्द ही जुआ खेलकर उस ट्यूबवैल से निकलने वाले हैं। सूचना पर थाना पुलिस टीम ने शुक्रवार रात आठ बजे जुआ खेलते हुए मुन्नालाल की ट्यूबवैल की कोठरी के अंदर से गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े के जुआरियों में रोहित कुमार व गौरव निवासी झफारा थाना जसराना, दिलीप निवासी आमरी, सौरभ निवासी कटरा बाजार, ओमवीर निवासी स्वामीनगर, कालीचरन निवासी सौरारा थाना नसीरपुर, बन्टू निवासी नगला रढा थाना घिरोर जनपद मैनपुरी, सनोज कुमार निवासी नगला जवाहर, रंजीत निवासी कुतुकपुर थाना नसीरपुर, अनिल निवासी छैछापुर थाना नसीरपुर, वीरपाल सिंह, रामभरत, अखिलेश, प्रदीप, अजय सिंह निवासी नरहौली थाना बाह जनपद आगरा, अभिषेक निवासी छैछापुर थाना नसीरपुर, शैलेष कुमार निवासी निजामपुर गढूमा, कन्हैया निवासी बोझिया, अतुल निवासी नौशहरा और इश्लेश निवासी जफारा थाना जसराना हैं।


