टूंडला। जनपद में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना टूंडला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में थाना टूंडला पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभियुक्त सुमित को बसई बंबा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 525 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना टूंडला पर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा।

