टूंडला: ग्रामीण इलाकों में खुलेआम चल रहा अवैध मिट्टी खनन

-ओवरलोड ट्रैक्टरों से जनता त्रस्त,हादसे की संभावना 

टूंडला: ग्रामीण इलाकों में खुलेआम चल रहा अवैध मिट्टी खनन

टूंडला।  तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से नगर की ओर धड़ल्ले से मिट्टी की ढुलाई की जा रही है। खनन माफिया धरती का सीना चीरकर नियमों को ताक पर रख अवैध मिट्टी खनन में जुटे हुए हैं। हालात यह हैं कि दो से तीन की संख्या में एक साथ मिट्टी से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रोला सड़कों पर दौड़ते देखे जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार यह अवैध खनन रात और दिन दोनों समय बेखौफ तरीके से चल रहा है।मिट्टी से भरे ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं, जिससे सड़क हादसों की आशंका बनी हुई है और आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।बताया जा रहा है कि वर्क ऑर्डर सरकारी दिखाया जा रहा है,लेकिन मौके पर काम प्राइवेट भराई का किया जा रहा है।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जहां नियमों के अनुसार मात्र 99 घन मीटर मिट्टी खुदाई की अनुमति दी जाती है, वहां 1000 से 1500 घन मीटर तक मिट्टी की खुदाई की जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के कुछ जिम्मेदार लोग खनन माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं,जिसके चलते अवैध खनन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही है।ग्रामीणों की मांग है कि 99 घन मीटर मिट्टी खुदाई की अनुमति के बाद संबंधित खेत की विधिवत पैमाइश कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके।क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से अवैध मिट्टी खनन के इस गंभीर मामले में शीघ्र संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की है,ताकि खनन माफियाओं पर लगाम लग सके और आम जनता को राहत मिल सके।

सीओ टूंडला अमरीश कुमार का कहना है, कि बिना परमिशन के अगर कोई भी ट्रैक्टर खनन मिट्टी डालता हुआ पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उप जिलाधिकारी टूंडला अंकित वर्मा का कहना है कि खेती वाले किसान को अपने घर के लिए मिट्टी डालने की 99 घन मीटर की परमिशन दी जाती है। अगर उसके विपरीत कोई भी पकड़ा जाएगा खनन करते हुए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।