टूंडला: नायब तहसीलदार टूंडला ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण

-रेलवे ग्रुपदृडी परीक्षार्थियों से की बातचीत, व्यवस्थाएं मिलीं संतोषजनक

टूंडला: नायब तहसीलदार टूंडला ने किया रैन बसेरा का निरीक्षण

टूंडला। नायब तहसीलदार ब्रजराज द्वारा सुभाष चौराहा स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहा ठहरे रेलवे ग्रुपदृडी की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और सुविधाओं की जानकारी ली।

नायब तहसीलदार को परीक्षार्थियों ने बताया कि वे रेलवे ग्रुपदृडी की परीक्षा देने आगरा सेंटर पर पहुंचे हैं। परीक्षा के लिए कोई लखनऊ से आया है, तो कोई बनारस और कोई इलाहाबाद जैसे दूर-दराज के जिलों से यात्रा कर यहां पहुंचा है। रैन बसेरा उनके लिए ठहरने का महत्वपूर्ण सहारा बना हुआ है। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, शौचालय और ठहरने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

नायब तहसीलदार ब्रजराज ने बताया कि मौके पर सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं और परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि तक रैन बसेरा में व्यवस्थाएं सुचारु रूप से जारी रहें, ताकि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दीं। प्रशासन द्वारा किए गए इस निरीक्षण से परीक्षार्थियों ने संतोष जताया और सुविधाओं के लिए धन्यवाद दिया।