टूंडला। प्रेस क्लब की बैठक अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे के कार्यालय पर संपन्न हुई। इस बैठक के दौरान क्लब के एकीकरण पर भी जोरदार चर्चा हुई। क्लब का विस्तार करते हुए नए सदस्यों को जोड़ा गया नए सदस्य जोड़ने के बाद बैठक में पिछले 1 वर्ष से रिक्त चल आ रहे महासचिव के पद पर चुनाव का प्रस्ताव रखा गया। अध्यक्ष द्वारा सदस्यों से महासचिव पद के लिए आवेदन मांगे गए। अध्यक्ष द्वारा आवेदन मांगने के बाद क्लब के वरिष्ठ सदस्य किशन चंद्र, राजीव गौतम, मोहम्मद सनी ने द्वारा क्लब के वरिष्ठ सदस्य रंजीत गुप्ता के नाम का प्रस्ताव रखा। इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों ने एक मत होकर महासचिव के पद पर रंजीत गुप्ता के चयन को ध्वनि मत के साथ प्रस्ताव पारित किया गया। महासचिव के पद पर चुने जाने के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतेंद्र धाकरे, उपाध्यक्ष राम राहुल एवं अन्य सदस्यों द्वारा महासचिव रंजीत गुप्ता को फूल माला और पटका पहनकर स्वागत और सम्मान किया। क्लब में नए सदस्यों का भी फूलमाला पहनकर स्वागत किया गया। प्रेस क्लब को विस्तार देते हुए क्लब में विपिन कुमार को नए सदस्य के तौर पर सम्मिलित किया गया पिछली बैठक के दौरान अजय प्रताप सिंह और रामपाल चौधरी को क्लब का सदस्य बनाया गया था। बैठक के दौरान अजेंद्र शर्मा, राजीव गौतम, किशन चंद्र, हितेंद्र यादव, रामपाल सिंह, विपिन कुमार, रामपाल चौधरी, अजय प्रताप, मोहम्मद सनी, एमपी सिंह नारायण शास्त्री, दुर्गेश यादव, शशिकांत गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
टूंडला: प्रेस क्लब के महासचिव बने रंजीत गुप्ता

