टूंडला: पुलिस ने नष्ट कराए 49 तमंचे व 123 कारतूस

टूंडला: पुलिस ने नष्ट कराए 49 तमंचे व 123 कारतूस

टूंडला। पुलिस ने सोमवार शाम विभिन्न मुकदमों में बरामद तमंचे व कारतूस को नष्ट करा दिया। सीओ अमरीश कुमार, नायब तहसीलदार बृजराज सिंह, एवं इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि कि 49 मुकदमों में बरामद 49 तमंचे व 123 कारतूस को नष्ट कराया गया है।