फ़िरोजाबाद। आईएमए के नवागत अध्यक्ष ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नए पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
फिरोजाबाद क्लब में आयोजित अधिष्ठापन समारोह में विधायक सदर मनीष असीजा ने डॉ. शरद अग्रवाल ने नई टीम को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में राहुल जैन, डॉ. दीपक अग्रवाल ने पूर्व आईएमए अध्यक्षों डॉ. एसपीएस चौहान, डॉ. राधा मोहन गुप्ता, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. पुरुषोत्तम भाटिया, डॉ. दीपक गुप्ता, डॉ. मनोज जिंदल, डॉ. रामकुमार गुप्ता, डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. दिलीप सिंह को सम्मानित किया।
सचिव डॉ. रचना जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. हरेन्द्र गुप्ता, डॉ. एस.के.राजू, डॉ. एस.पी.एस चौहान, डॉ. आनन्द प्रकाश, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश गोयल, सीएमओ डॉ. रामबदन राम, सीएमएस डॉ नवीन जैन के अलावा डॉ. पूनम अग्रवाल डॉ. विनोद अग्रवाल, डॉ. जलज गुप्ता, डॉ. गौरव अग्रवाल, डॉ. किशोर अग्रवाल, डॉ. सारिका अग्रवाल, डॉ. नीरज गुप्ता, डॉ. राकेश अग्रवाल डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ गरिमा अग्रवाल, डॉ प्रेरणा जैन, डॉ विनोद अग्रवाल, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ अपूर्व चतुर्वेदी, डॉ सुशील गुप्ता, डॉ किशोर अरोरा आदि मौजूद रहे।

