फ़िरोज़ाबाद: रेस्टोरेंट संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ की मारपीट, दो घायल

-आगरा गेट स्थित एक रेस्टारेंट में मामूली बात को लेकर हुआ बबाल

फ़िरोज़ाबाद: रेस्टोरेंट संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ की मारपीट, दो घायल

फ़िरोज़ाबाद। आगरा गेट स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक, स्टाफ ने दबंगई दिखाते हुए खाना खाने आए ग्राहकों के साथ मामूली बात को लेकर मारपीट की है। ग्राहको को कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट में कई ग्राहकों के चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों के लोगों को पूछताछ के हिरासत में ले लिया है। 

थाना दक्षिण क्षेत्र के अंतर्गत आगरा गेट स्थित कृष्णा फूड कॉर्नर में बीती रात ग्राहक परिवार सहित खान खाने आयें थे। मैनेजर और ग्राहकों के बीच कहासुनी के बाद ग्राहक बिल का भुगतान कर अपनी गाड़ी से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रेस्टोरेंट स्वामी ने स्टाफ के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और लाठी, चमचा, कछला, खौलती सांभर और अन्य बर्तनों से बेरहमी से हमला कर दिया। इस हमले में दो ग्राहकों को गंभीर चोटें आई हैं।

फ़िरोज़ाबाद: रेस्टोरेंट संचालक ने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहकों के साथ की मारपीट, दो घायल
घटना की सूचना मिलते ही थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने रेस्टोरेंट स्टाफ और ग्राहकों दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल ने बताया कि दोनों पक्षों से दो-दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।