फिरोजाबाद: 10.67 करोड़ की विकास योजनाओं का महापौर ने भूमि पूजन किया शुभारंभ

फिरोजाबाद: 10.67 करोड़ की विकास योजनाओं का महापौर ने भूमि पूजन किया शुभारंभ

फिरोजाबाद। शहर के विकास को नई गति देने के उद्देश्य से रविवार को आसाबाद चौराहे स्थित लहरी हॉस्पीटल के पास करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का भूमि पूजन किया गया। महापौर कामनी राठौर ने 10 करोड़ 67 लाख 43 हजार 888 रुपये की लागत से कराए जाने वाले विकास कार्यों का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर कामनी राठौर ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर के हर क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत करना है।

फिरोजाबाद: 10.67 करोड़ की विकास योजनाओं का महापौर ने भूमि पूजन किया शुभारंभ
सड़कों, नालियों, जलनिकासी और नागरिक सुविधाओं से जुड़े ये विकास कार्य क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारते हुए फिरोजाबाद को स्मार्ट और सुव्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। भूमि पूजन के दौरान डॉ एसपी लहरी, निकुज शुक्ला, प्रमोद बघेल, पूनम शर्मा, सुनील मिश्रा, लाला राईन, भगवान दास शंखवार, पवन गुप्ता, प्रीती गुप्ता, मनोज ताऊ, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अमित गुप्ता, सतीश चंद्र प्रजापति, रामनरेश कटारा आदि मौजूद रहे।