फिरोजाबाद: आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

-एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद: आइजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में जनपद ने प्रदेश में पाया पहला स्थान

फिरोजाबाद। एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आइजीआरएस) में जनपद फिरोजाबाद ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। डीजीपी ने एसएसपी की प्रशंसा की है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बुधवार को आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के त्वरित निस्तारण, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया है। उन्होंने शाखा में तैनात कर्मचारियों, आइजीआरएस प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार शर्मा, आरक्षी अभिषेक द्विवेदी, आरक्षी रजत उपाध्याय, महिला आरक्षी दीपा कुमारी और सुधा को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। एसएसपी ने कहा कि यह सफलता हमारी संयुक्त पुलिस टीम वर्क का परिणाम है। जनता की शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध समाधान ही हमारा प्राथमिक कर्तव्य है।