फिरोजाबाद। मक्खनपुर के हाईवे पर बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से आटो पलट गया। हादसे में आटो सवार किशोर की मौत हो गई। उसके नाना घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जनपद हाथरस के थाना सादाबाद के मुहल्ला चांवड़वाला निवासी शीलेंद्र मजदूरी करते हैं। बुधवार सुबह सात अंशु अपने नाना रमेश के साथ जसवंतनगर में बकरा बेचने जा रहा था। वे टूंडला से आटो में बैठे। मक्खनपुर में हाईवे पर इकरा इंटर कालेज के पास पीछे से आए अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में आटो में टक्कर मार दी।
इससे आटो अनियंत्रित हो गया। हादसे में अंशु और रमेश घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सरकारी ट्रामा सेंटर भेजा। जहां चिकित्सक ने अंशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं रमेश को मामूली चोट आई है।
