फिरोजाबाद: अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंदा, वृद्व की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद: अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंदा, वृद्व की मौत, तीन घायल


फिरोजाबाद। शिकोहाबाद जसराना मार्ग पर नगला शादी मोड़ पर अनियंत्रित रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंद दिया, जिससे एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। 
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला शादी मोड़ पर ग्रामीण सड़क के किनारे चल रहे थे। तभी अनियंत्रित रोडवेज बस ने चार लोगों को रौंद दिया। जिसमें हरी सिंह पुत्र दुर्जन सिंह निवासी कटौरा बुजुर्ग थाना अराव की मौत हो गई। मृतक अपनी बहन के घर गांव परानपुर से दौज कराके लौट रहे थे, तभी सुबह करीब 10 बजे नगला शादी मोड़ के पास यह हादसा हुआ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस (संख्या यूपी 78 एचटी 3945) तेज गति से आ रही थी। चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग हरी सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही जसराना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के पुत्र रतनेश कुमार ने कोतवाली जसराना में बस चालक की लापरवाही के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे का कहना है कि चालक मौके से फरार हो गया जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।