फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार

-वीडियो बच्चों को दिखाने की धमकी देकर दस लाख रू. की कर रहा था मांग

फिरोजाबाद: अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला एम.आर. गिरफ्तार



फिरोजाबाद। महिला को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोपी एमआर को थाना दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह महिला से वीडियो डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था। रकम न देने पर वीडियो बच्चों को दिखाने की धमकी देता था।
थाना लाइनपार क्षेत्र निवासी पीड़िता वर्तमान में गाजियाबाद में रहती है। उसने पुलिस को बताया कि तीन वर्ष पूर्व उसकी जान-पहचान धर्मवीर यादव उर्फ विशाल यादव निवासी मुहल्ला कोटला स्टेशन रोड, थाना दक्षिण से हुई। उसने शादी का झांसा देकर उसकी मर्जी के विरुद्ध शारीरिक संबंध बना लिए। इसके बाद अलग-अलग स्थान और शहरों में बुलाकर शोषण करता रहा। पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसने अश्लील वीडियो बनाने के बारे में बताया। साथ ही धमकी दी कि बात नहीं मानी तो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के साथ ही उसके बच्चों को दिखा देगा। अब धर्मवीर वीडियो डिलीट करने के लिए 10 लाख रुपये की मांग कर रहा है। कोर्ट के आदेश पर थाना दक्षिण पुलिस ने 18 नवंबर को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित की तलाश में लगी थी। थाना दक्षिण प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपी को मंगलवार सुबह माता मंदिर वाली गली मुहल्ला कोटला से गिरफ्तार कर लिया गया है।