फिरोजाबाद। भाजपा महानगर द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर रसूलपुर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ सतीश दिवाकर ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समानता और न्याय पर आधारित समाज बनाना ही हमारी सरकार का लक्ष्य है। बाबा साहब के विचार भारतीय लोकतंत्र की मजबूत नींव हैं और हर कमजोर वर्ग को प्रेरणा देते है। उनके विचार और सिद्धांत भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद हैं।
आंबेडकर ने जिस समाज का सपना देखा था, वह आज भी सबके लिए मार्गदर्शक है। इस अवसर पर डॉ एसपी लहरी, दीपक गुप्ता कालू, शैलेंद्र गुप्ता शालू, आकाश गुप्ता, केके गांधी, गौतम कुशवाहा, प्राचीन सेठ, श्याम सुंदर राठौर, सतीश प्रजापति, सतवीर गुर्जर, सोबरन जाटव, निर्मल शर्मा, रूपेश गुप्ता, शिवम प्रजापति, दिलीप प्रजापति आदि मौजूद रहे। उपस्थित थे

