फिरोजाबाद। विद्या भारती द्वारा बसंत पंचमी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, वीर हकीकत राय के बलिदान दिवस पर पथ संचलन निकाला गया। जिसमें विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
भारत माता पार्क में विद्या भारती के संचालित बच्चू बाबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला, सरस्वती शिशु मंदिर लालपुर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर रहना के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कर बसंत पचंमी का पर्व मनाया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक मनीष असीजा ने सरस्वती पूजन कर, पथ संचलन का शुभारंभ किया। सदर विधायक ने कहा कि मैं भी सरस्वती शिशु मंदिर का विद्यार्थी रहा हूं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास के लिए शिशु मंदिर की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

