फिरोजाबाद: बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें शिक्षक-चंचल त्यागी

-संगोष्ठी में शिक्षक हुए सम्मानित

फिरोजाबाद: बच्चों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करें शिक्षक-चंचल त्यागी

फिरोजाबाद। शिक्षक गोष्ठी में शिक्षकों से छात्रों कों गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए आव्हान किया। जिससे बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश, प्रदेश के साथ जनपद का नाम रोशन करें। 

तिलक इंटर कॉलेज में आयोजित गोष्ठी में सीओ सदर चंचल त्यागी ने कि छात्राओं को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए जागरूक किया। प्रो. एबी चौबे, यशपाल यश एवं राम राहुल ने अपने काव्यपाठ से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। शिक्षका नेता पंकज भारद्वाज ने कहा कि शिक्षकगण बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, जिससे बच्चें आगे जाकर उच्च शिक्षा प्रदान कर जिले में अपना नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम में शिक्षकों एवं अतिथियों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में उमेश चंद्र यादव, डॉ अजय कुमार , डॉ मुंदेश शर्मा, रामबाबू पचौरी, सरिता यादव, सीमा सिंह, सोनम सेठ, अर्चना, मधुरिमा वशिष्ठ, मनीष द्विवेदी, उद्देश्य तिवारी, श्रीकृष्ण शर्मा, उपायुक्त उद्योग संध्या, राजकुमार उपाध्याय, विश्वास भारद्वाज, कमलेश चंद्र शर्मा, राजीव शर्मा, सुनील मिश्रा, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।