फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जलेसर मार्ग पर असन चौराहा के निकट गोंदई पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, दो लोग घायल हुए है। घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना नारखी के गांव गढी अहिवरन निवासी उमाशंकर (17) सुबह जयपाल को बाइक से कहीं लेकर जा रहा था। गोदई पुल के समीप पहुंचा ही था, तभी तेज गति से आते नगला बीच निवासी बाइक सवार (18) वैभव की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को लेकर जिला अस्पताल आई। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उमाशंकर को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम में रखवा दिया गया। जबकि दोनों घायलों को सरकारी ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
