फिरोजाबाद। मंगलवार को देशव्यापी एक दिवसीय बैंकिंग हड़ताल का व्यापक असर दिखाई दिया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर जनपद के विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
बैंक कर्मियों ने आगरा गेट स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा पर यूपी बैंक एम्प्लोयी यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। बैक कर्मियों ने प्रदर्शन में आवाज़ दो, हम एक हैं और पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करो जैसे नारे लगाए। यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शन आज राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय बैंकिंग हड़ताल के तहत किया गया है। हड़ताल की मुख्य मांग पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह को लागू करना है। लगातार बढ़ते कार्य-दबाव के कारण बैंक कर्मचारी मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं।
पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू होने से कर्मचारियों पर कार्यभार कम होगा और ग्राहकों को भी बेहतर तथा गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकेंगी। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार ने बैंक कर्मचारियों की मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो आने वाले समय में देशव्यापी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदर्शन में यूपी बैंक एम्प्लोयी यूनियन के चेयरमैन अशोक कुमार महेश्वरी, सेक्रेटरी सुबोध गुप्ता, मनीष यादव के अलावा बड़ी संख्या में बैक कर्मचारी मौजूद रहे।

