फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। नगर के सेल्टर होम के पास वन रहे नव निर्मित भवन पर बजरंग सेवा समित ने अपना 25 वां रजत जयंती स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर समिति के सदस्यो ंव कलाकारों का सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ समित के संरक्षकों व पदाधिकारियों ने हनुमान जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं फूल भाला पहनाकर किया। 25 वर्ष पूर्ण होने पर समिति ने हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कर्णधार सम्मान समारोह आयोजित किया। संरक्षक हर्ष ठाकुर व अध्यक्ष देवेश सारस्वत ने बताया कि समिति द्वारा मंगलवार व शनिवार को इच्छुक व्यक्ति के घर जाकर सुन्दर काण्ड का पाठ करना है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की समिति का हर तरह से सहयोग करें, जिससे समिति का भवन निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जा सके। कार्यक्रम के अंत मे संरक्षक पदाधिकारी व सदस्यो ने स्वेच्छा राशि देकर समिति का सहयोग किया। कार्यक्रम मे पधारे सभी संरक्षक पदाधिकारी व कलाकारों को मूमेन्टो व उपहार देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों मे कंचन सिंह, राकेश जैन, कोमल सिंह, अमरजीत सिंह, उदयवीर, केशव दयाल रहे। इस दौरान अश्वनी ठाकुर, श्याम सिंह सरीन, देवेन्द्र सिंह, अंकुश गुप्ता, प्रयोद मिश्रा, कौशल किशोर, अशोक कुमार, गोविन्द अग्रवाल, जयप्रकाश राठौर, गौरी शंकर, गगन तोमर सहित सैकडो सदस्य उपस्थित रहे।

