फिरोजाबाद। चूड़ी की जड़ाई करते समय अचानक आग लगने से एक दंपती गंभीर रूप से झुलस गया। घटना उस समय हुई जब जड़ाई में इस्तेमाल होने वाली डिब्बी में तेल डाला जा रहा था। आग की लपटें देखकर परिवार में चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाया और झुलसे हुए दंपती को सरकारी ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
थाना उत्तर के मौहल्ला भगवान नगर निवासी गोविंद और उनकी पत्नी चूड़ी जड़ाई का काम करते समय आग लगने से हाथ, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्से झुलस गए गये है। दम्पति को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जड़ाई में इस्तेमाल किया जा रहा मिट्टी का तेल मिलावटी था, जिसके कारण आग तेजी से भड़की।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पहले भी मिलावटी तेल के कारण चूड़ी जड़ाई के दौरान आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। चूड़ी उद्योग से जुड़े कारीगरों ने मिट्टी के तेल की गुणवत्ता की जांच कराने और मिलावट रोकने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
