फिरोजाबाद। डॉ भीमराव आंबेडकर के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्वांजली अर्पित कर उनके बताए गये रास्ते पर चलने का अनुसरण किया।
विकास भवन सभागार मेें आयोजित कार्यक्रम में अर्थ एवं संख्याधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब अरंबेडकर ने समता मूलक समाज की स्थापना की है। हमें उनके बताये हुए रास्ते पर चलना चाहिए, यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। धनराज कुमार अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि बाबा साहब दलितों एवं गरीबों के मसीहा थे। उनके द्वारा समाज में व्याप्त बुराईयों को समाप्त करने के लिए अनेकों आंदोलन चलाये। उनके आंदोलन की बजह से देश में समता, बन्धुता एवं भाईचारा पैदा हुआ है।
आयोजनकर्ता प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि समानता, न्याय और मानवता के सिद्धांतों पर अडिग रहकर संविधान की मर्यादा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए समाज के हर कमजोर, वंचित और हाशिए पर पड़े व्यक्ति की हर संभव मदद करे। इस मौके पर मुलायम सिंह, प्रकाश चंद्र, राजकुमार, जगवीर सिंह, इंसाफ अली, जितेन्द्र कुमार, डीपी सिंह, रजनेश कुमार, कासिम अली, रमेश शाक्य, अनिल कुमार, रोहित कुमार, महेन्द्र सिंह, मोती सिंह आदि ने विचार व्यक्त करते हुए बाबा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

