फिरोजाबाद: दस वर्ष पूर्व हुई मारपीट के दो अभियुक्तों तीन-तीन वर्ष का कारवास

फिरोजाबाद: दस वर्ष पूर्व हुई मारपीट के दो अभियुक्तों तीन-तीन वर्ष का कारवास

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन कनिक्शन अभियान में विद्वान न्यायाधीश ने ठोस सबूतों के आधार पर दो अभियुक्तों को दोषी ठहरातें हुए तीन तीन वर्ष की सजा सुनाकर तीन तीन हजार रू का जुर्माना किया है। थाना उत्तर में 10 वर्ष पूर्व मारपीट के मुकदमे के अभियुक्त राशिद खां पुत्र छोटे खां, वारिश पुत्र राशिद खां निवासी आलमपुर को विशेष न्यायाधीश एससी, एसटी कोर्ट द्वारा दोषी ठहराते हुए दोनो को तीन तीन वर्ष की सजा सुनाई है। सजा दिलाने में अभियोजक नरेन्द्र सोलंकी, कोर्ट पैरोकार देवेेन्द्र सिंह का सहयोग रहा।