फिरोजाबाद: दाऊदयाल शिक्षण संस्थान का मनाया गया 61वां संस्थापना दिवस

  फिरोजाबाद: दाऊदयाल शिक्षण संस्थान का मनाया गया 61वां संस्थापना दिवस

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय का 61 वां संस्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। 

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दाऊदयाल, स्व. गोपाल चंद्र, पूर्व अध्यक्ष स्व. एस के अग्रवाल के चित्र पर माल्यार्पण एवं मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा ने स्वागत उद्बोधन के साथ मुख्य अतिथि अनूप चंद्र जैन एड, प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया। संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा महाविद्यालय गान की मोहक प्रस्तुति दी गई।

दाऊदयाल शिक्षण संस्थान की गरिमा का बखान करते हुए लक्ष्मी एवं रितु ने अपने विचारों को कविता एवं भाषण के माध्यम से साझा किया। भारती ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम की भजन पर मनमोहक प्रस्तुती देकर कार्यक्रम में चार-चॉद लगा दिये। संस्था अध्यक्ष ने कहा कि दूरदर्शी सोच रखने वाले उनके पूर्वजों ने नारी शिक्षा को आधार बनाकर, आधुनिक युवा पीढ़ी के लिए जो मार्ग प्रशस्त किया है। हमें उस पर निरंतर प्रगतिशील रहना है, यही दृढ़ संकल्प ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।

प्रो विनीता गुप्ता ने सभी विशिष्ट अतिथियों, शिक्षक एवं छात्राओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ अंजु गोयल ने किया। इस अवसर पर प्रो विनीता यादव, प्रो रंजना राजपूत, डॉ रूमा चटर्जी, डॉ ज्योति अग्रवाल, डॉ माधवी सिंह, डॉ स्नेहलता शर्मा, डॉ ममता अग्रवाल, डॉ निधि गुप्ता, डॉ शालिनी सिंह, डॉ नम्रता त्रिपाठी, डॉ नूतन राजपाल, डॉ शालिनी मिश्रा आदि मौजूद रहे।