फिरोजाबाद। शासन द्वारा चलाएं जा रहे एसआईआर प्रकिया के तहत किए गए कार्याेें के मूल्यांकन हेतु समस्त विधानसभा से सम्बन्धित ईआरओ, एईआरओ और सुपरवाइजरों के साथ डीएम ने बूथवार कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में समीक्षा की। सुपरवाइजरों और बीएलओ की जिनकी बीएलओ मैपिंग में प्रगति अत्यंत खराब है, उन सभी सुपरवाइजरों और बीएलओ को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। बूथ संख्या, 21, 14, 15, 16, 56, 103, 233, 221 की बीएलओ मैपिंग की प्रगति अत्यंत खराब पाई गयी।
जिलाधिकारी रमेंश रंजन ने एईआरओ, (खण्ड शिक्षाधिकारी टूंडला) ओमप्रकाश अकेला का बीएलओ मैपिंग का कार्य अत्यंत खराब है, जिस पर जिलाधिकारी ने एडीएम नमामि गंगे और नगर मजिस्ट्रेट को लगाकर कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जिन बूथों पर बीएलओ मैपिंग का डाटा अत्यंत खराब स्थिति में है, वहां उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि वह अपनी टीम के साथ बीएलओ मैपिंग का कार्य ठीक कराएं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिन बूथों पर नो मैपिंग का डाटा अधिक है, उसको मैप कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया और जिन सुपरवाइजर व बीएलओ की प्रगति इसमें खराब है, उनको भी चार्जशीट देने हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी विशु राजा, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहनलाल गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरविन्द द्विवेदी, सिटी मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सहित पाण्डेय सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

