फिरोजाबाद: दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक

फिरोजाबाद: दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक

फिरोजाबाद। रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक बुधवार को मोढ़ा स्थित कार्यालय में हुई। जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार चुनाव आयोग से मिलकर वोट चोरी करके चुनाव जीतकर हमेशा सत्ता में बने रहना चाहती है। किसान, मजदूर, व्यापारी, नौजवान, छात्र परेशान हैं। पढ़े-लिखे युवा नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। इन सबके विरोध में कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल रैली करने जा रही है। जिसमें जिले के कार्यकर्ता रैली पहुंच्ंगे। बैठक में जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, सगीर कुरैशी, लक्ष्मी प्रकाश गुप्ता, कार्यालय प्रभारी शैलेन्द्र शुक्ला, जिला महासचिव जितेंद्र कुमार यादव एडवोकेट, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय यादव आदि उपस्थित रहे।