फिरोजाबाद: डॉ भीमराव आंबेडकर का 69 वॉ परिनिर्माण दिवस पर निकली मोटर साइकिल रैली

-बाबा साहब के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन

फिरोजाबाद: डॉ भीमराव आंबेडकर का 69 वॉ परिनिर्माण दिवस पर निकली मोटर साइकिल रैली

फिरोजाबाद। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव प्रबंध समिति द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर का 69 वॉ परिनिर्माण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर नमन किया। इससे पूर्व एक मोटर साइकिल रैली निकाली गई। जिसमें समिति पदाधिकारियों और उनके अनुयायियों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। 

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष एड. आनंद गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे, गजेंद्र सिंह बौद्ध एड. के नेतृत्व में प्रज्ञा ज्योति बुद्ध विहार देव नगर से मोटर साइकिल रैली निकाली गई। रैली पुरुषोत्तम नगर, भीम नगर,  हिमायुपर, रहना, टापाकलां, मोहल्ला खेड़ा, नगला करन सिंह, गायकवाड नगर, चिंताहरण पाठशाला, बुद्ध विहार, होते हुए भीकनपुर रैपुरा, प्रताप नगर, रविदास नगर, सैलई चौराहा, आंबेडकर पार्क नागला मिर्जा, डाकबंगला होते हुए रसूलपुर  आंबेडकर पार्क पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। बाबा साहब के अनुयायियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर अन्ना ठाकरे ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो। मीडिया प्रभारी वेदप्रकाश गौतम ने कहा कि सत्ता वह चाबी है, जिससे राजनीतिक के हर ताले खोले जा सकते हैं। कार्यक्रम में रामवीर सिंह तारबहू, किताब सिंह बौद्ध, डॉ बृजेश, केडी जाटव, वीरेंद्र कुमार, महेश पौना, केपी सिंह बौद्ध एड., सालिक सिंह बौद्ध, रोहित कुमार गौतम, बंटी जाटव, संघमित्रा पार्षद, प्रबुद्ध कुमार बौद्ध आदि मौजूद रहे।