फिरोजाबाद। एडिफाई वर्ल्ड स्कूल में जिला ओलंपिक संघ के तत्वधान में चल रही जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन टेबिल टेनिस, तैराकी तथा शतरंज प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अनुज चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण), प्रदीप गुप्ता चेयरमैन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन, प्रदीप भारद्वाज अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय दिल्ली पब्लिक स्कूल तथा तृतीय शिशु भारती पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया। टेबल टेनिस में प्रथम एडिफाई वर्ल्ड स्कूल, द्वितीय संस्कार इंटरनेशनल स्कूल तथा तृतीय दिल्ली पब्लिक स्कूल व सेंट जोन्स (आईसीएसई) के छात्रों ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।
शतरंज में प्रथम किड्स कॉर्नर स्कूल, द्वितीय बच्चू बाबा स्कूल और तृतीय एडिफाई वर्ल्ड स्कूल ने प्राप्त किया। इन सभी विजेता छात्र-छात्राओं को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनुज चौधरी ने स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक तथा प्रमाणपत्र प्रदान देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्राचार्य संदीप सिंह ने उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागी खिलाड़ियो, सभी ऑफिशियल, खेल प्रशिक्षक का आभार प्रकट किया।