फिरोजाबाद। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ टूंडला थाने पहुंची। जहां महिला पुलिसकर्मियों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। उसके बाद उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों को पुलिस की ओर से कोई परेशानी नहीं होगी। यदि कोई भी व्यापारी त्योहार पर बड़ी रकम नकद लेकर जा रहा है, तो वह सुनिश्चित करे कि सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। रात के अंधेरे में नकदी लेकर न चलें। अपने चारों ओर नजर रखें। किसी भी प्रकार की शंका होने पर पुलिस की मदद लें। त्योहार को देखते हुए बाजार में पुलिस बल लगाया गया है, जिससे लोग निश्चिंत होकर त्योहार को मना सकें। भेदभाव से परे हटकर हमें एक दूसरे के त्योहार को मनाने में सहयोग करना चाहिए।
मिशन शक्ति अभियान को लेकर उन्होंने कहा कि इस अभियान के बाद काफी हद तक महिला अपराधों में कमी आई है। उन्होंने कहा कि महिला अपराध होने पर अपनी चुप्पी तोड़ें और अपनी शिकायत को दर्ज कराएं। महिलाओं की जो भी शिकायत आती हैं। उनका निराकरण हो। ऐसी महिला जिसके साथ दुष्कर्म हुआ है या छेड़छाड़ हुई है। ऐसे कृत्य को करने वाला आरोपित बचना नहीं चाहिए। यही हमारा उद्देश्य है।
उन्होंने थाने से लेकर जीजीआईसी के सामने तक पैदल मार्च किया। इस बीच महिला दुकानदारों और खरीददारी करने आने वाली महिलाओं से भी सुरक्षा को लेकर फीड बैक किया। इस दौरान एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ अमरीश कुमार, थाना प्रभारी टूंडला, थाना प्रभारी पचोखरा, थाना प्रभारी नगला सिंघी, थाना प्रभारी राजावली आदि मौजूद रहे।