फिरोजाबाद: एजुकेटर के प्रशिक्षण का हुआ समापन

फिरोजाबाद: एजुकेटर के प्रशिक्षण का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे कोलोकेटेड आंगनबाड़ी बालवाटिका केंद्रों में कार्यरत जनपद के ईसीसीई एजुकेटर का प्रशिक्षण दिया गया। 

राज्य परियोजना कार्यालय के प्री-प्राइमरी यूनिट से सौम्या, डायट प्राचार्य बृजेन्द्र कुमार एवं बीएसए आशीष पांडेय ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। डायट प्राचार्य ने कहा कि ईसीसीई एजुकेटर बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा हेतु तैनात हैं। अपना कार्य पूर्ण मनोबल के साथ करें। बीएसए ने कहा कि एजुकेटर का मुख्य दायित्व बच्चों की नींव मजबूत करना है और एक सुदृढ़ भारत के भविष्य के निर्माण हेतु खुद को कर्तव्यनिष्ठ होते हुए कार्यक्षेत्र में परचम लहराना है।

जया शर्मा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा एक के पूर्व के बच्चों को तैयार करना है, यह प्रशिक्षण बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत का महत्वपूर्ण है.। राज्य परियोजना के प्री प्राइमरी यूनिट से आई सौम्या द्वारा प्रशिक्षण का फीडबैक लिया गया और कहा कि सभी एजुकेटर इस प्रशिक्षण के विविध आयामों को अपने जीवन में उतारकर हर बच्चे तक पहुंचाए। नोडल प्रवक्ता जयबाला ने बताया कि ईसीसीई एजुकेटर का प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन गुणवत्ता को बढ़ाने तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बढ़ावा देने में सहायक होगा।.