फिरोजाबाद। एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन में मादक पदार्थ विक्रेताओं के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक किलो 465 ग्राम गाजा बरामद हुआ है।
थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति गांजे की बिक्री कर रहा है। पुलिस ने छापामार कर छोटे उर्फ छुटईया पुत्र पहलाद सिंह निवासी गिहार कॉलौनी सिरसागंज को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 900 ग्राम गाजा बरामद हुआ है। छोटे के ऊपर आठ मुकदमें न्यायालय में विचाराधीन है।

थाना प्रभारी रसूलुपर प्रदीप कुमार ने वाहन चैकिंग के दौरान गाजा बेच रहे, अजमत पुत्र औसाफ निवासी अजमेरी गेट थाना रामगढ़ को फतेहाबाद रोड स्थित बरी चौराहे से गिरफ्तार किया है। जिसके पास 565 ग्राम गाजा बरामद हुआ है।

