फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में सवारियों को गाड़ी में बैठाकर उनके नगदी, सामान चुराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चुराये गये तीन लाख रू. नगद, दो चैक व अन्य सामान बरामद किया है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद, सीओ सिटी प्रवीन कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना रसूलपुर प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि गाड़ियों में सवारियॉ बैठाकर उनके लूट करने वाला एक आरोपी घर पर मौजूद रहे। पुलिस टीम ने गांव जरौली खुर्द में छापा मारकर अभियुक्त अंकित पुत्र भूरी सिंह निवासी जरौली खुर्द थाना टूंडला का गिरफ्तार कर लिया।
उसकी निशानदेही पर घर से तीन लाख रू. नगर, दो चैक, एक कान बड्स, चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि लूटेरों का घिरो गाडियों में सवारियॉ बैठाकर उनसे लूट करते थे, जिसमें अंकित भी शामिल था।

