फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए इंग्लिश मीडियम की स्थापना करेंगा। जिसमें गरीब की बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी। जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। स्कूल की स्थापना के लिए समिति की पदाधिकारी पांच राज्यों में भ्रमण कर जन जागरण करेंगी।
प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में नारी शिक्षा को और अधिक उन्नत बनाने के उद्देश्य से निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम के स्कूल की नींव रखी गई है, जिसकी इमारत को पूर्णता प्रदान करने एवं शिक्षा के शुभारंभ हेतु एक कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम मिशन शक्ति को सफल बनाने के उद्देश्य से अपने सहयोगी शब्बीर उमर और कोमल सहित 20 दिसंबर को फिरोजाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
जो कि दक्षिण भारत में स्थित कोच्चि फोर्ट से लेकर जैसलमेर (राजस्थान) तक स्वयं ऑटो रिक्शा चलाकर 3000 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 5 राज्यों में जन चेतना का प्रचार-प्रसार करेंगी। जो विश्व प्रसिद्ध कांच नगरी फिरोजाबाद की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने बताया कि स्कूल निर्माण के लिए लोगों से सहयोग लेगी। इस दौरान प्राचार्या प्रो. रेनू वर्मा, डॉ अंजु गोयल, डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, मयंक शर्मा आदि मौजूद रहे।

