फिरोजाबाद। थाना उत्तर की मिशन शक्ति की पुलिस टीम ने ऑपरेशन मुस्कान में घर से गायब हुए तीन वर्षीय बच्चे को एक घंटे में खोजकर माता पिता के सुपुर्द किया है। थाना उत्तर प्रभारी अंजीश कुमार के निर्देश पर महिला उपनिरीक्षक भावना चौधरी ने अमित कुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी सविता नगर कोटला रोड का भांजा तीन वर्षीय घर के सामने से खेलते हुए गुम हो गया था। पुलिस ने एक घंटे में बालक को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया।
फिरोजाबाद: घर से गायब बच्चे को खोजकर परिजनों को सौंपा

