फिरोजाबाद: गृह कलह से दुखी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

फिरोजाबाद: गृह कलह से दुखी युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या


फिरोजाबाद। गृह कलह से तंग आकर एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटक अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना दक्षिण के मौहल्ला नगला भाऊ निवासी संदीप कुमार (24) पेशे से किसान था। पुलिस को परिजनों ने बताया कि संदीप कुमार पारिवारिक कलह के चलते परेशान था। रविवार देर रात फंदे पर लटक गया और मौत हो गई। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।