फिरोजाबाद: हाथवंत-नंदपुर बाला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा

-ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर लगाया जाम

फिरोजाबाद: हाथवंत-नंदपुर बाला मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा

 -उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़े, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात

फिरोजाबाद। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव भखार निवासी 35 वर्षीय उमाशंकर की बुधवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हाथवंत से नंदपुर बाला मार्ग पर एक ट्रैक्टर ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव उठाने से मना करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उमाशंकर बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि उमाशंकर सड़क पर गिरते ही दम तोड़ गया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक उमाशंकर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में तीन बेटियां और एक साल का बेटा है। उमाशंकर घर का एकमात्र सहारा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने हाथवंत-नंदपुर बाला मार्ग पर जाम लगाकर दोषी ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। गांव में गम और गुस्से का माहौल है। मृतक की वृद्ध मां और पत्नी का रो-रोकर हाल बेहाल है। पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं और जाम हटवाने के लिए ग्रामीणों से लगातार बातचीत कर रहे हैं।