फिरोजाबाद। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर नगर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल किया गया। देर शाम पीडी जैन के आसपास के मौहल्लों की लाइट बंद कर ब्लैक आउट किया गया। जनपद में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम, आपदा मित्र, नागरिक सुरक्षा विभाग, एनसीसी, एनएसए०, नेहरू युवा केंद्र आदि सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग कर आमजन को जागरूक करते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण सतर्कता बरतने के विषय में जानकारी प्रदान की। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर ब्लैक आउट की प्रक्रिया की गयी। विद्युत आपूर्ति नियंत्रित की गयी तथा नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने, आग बुझाने, प्राथमिक चिकित्सा एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित उपायों की जानकारी दी गई। अग्निशमन विभाग द्वारा आग बुझाने के उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक उपचार के विषय में लोगों को जागरूक किया गया। अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को आपात परिस्थितियों के प्रति सजग करना। आपदा के समय त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना है।