फिरोजाबाद। राष्ट्रीय खुरपका एवं मुँहपका टीकाकारण के सॉतवें चरण का विकास भवन से सीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। पशु विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा। टीकाकरण पशुओं को खुरपका एवं मुहपका जैसे गम्भीर रोगो से मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करेगा। जिन पशुओं में टैंग नहीं लगे है, उनको टैग कर रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। जनपद में विकास खण्ड अनुसार टीमो का गठन किया गया है। जिसमें लगभग 25 टीम कार्य करेगी। जनपद के छह लाख तीस हजार पशु टीकाकरण से लाभान्वित होगें।
फिरोजाबाद: जनपद में छह लाख 30 हजार पशुओं का होगा टीकाकरण
