फिरोजाबाद: जिला कारागार पहुंचकर बहिनों ने किया भाईयों का टीका

फिरोजाबाद: जिला कारागार पहुंचकर बहिनों ने किया भाईयों का टीका

फिरोजाबाद। जिला कारागार में निरूद्व भाईयों के टीका करने के लिए दिनभर बहिनों की भीड़ लगी रही। जेल प्रशासन द्वारा भाईदौज को देखते ही पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिये गये थे।

फिरोजाबाद: जिला कारागार पहुंचकर बहिनों ने किया भाईयों का टीका

कतार में लगी बहिनों को भाईयों का नाम बताती, नंबर आने पर उनके भाई जेल में बनाएं गए मिलाई कक्ष में आकर महिलाओं से टीका कराया। कई भाई बहिने एक दूसरे मिलकर खुशी से आंशू झलक आएं। यह दृश्य देखकर वहॉ मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गई। जेल अधीक्षक अमित चौधरी के निर्देश पर भाईदौज पर सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त रही।